पूर्णिया (बिहार) ◆बैसा | बैसा प्रखंड के रौटा पंचायत अंतर्गत भेभरा गांव के निवासी तलहा अफसर ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। तलहा अफसर के पिता मास्टर अफसर हुसैन मध्य विद्यालय हरना में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि मां शमा नाज एक गृहिणी हैं।बेटे की इस बड़ी सफलता पर परिवार में उत्सव जैसा माहौल है। उनकी सफलता पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव आदिल अनवर एवं टीपीएसएस के प्रखंड अध्यक्ष मो. मुजम्मिल सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग उनके घर पहुंचे और मिठाई खिलाकर बधाई दी।तलहा ने नवोदय विद्यालय गढ़बनैली में कक्षा 6 से 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने दसवीं कक्षा में 95 प्रतिशत तथा बारहवीं में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए। तलहा ने बताया कि कोलकाता विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई करते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंसी की तैयारी शुरू की। उन्होंने बताया कि सीए परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्हें ऑनलाइन कक्षाओं के साथ साथ आर्टिकलशिप और स्वाध्याय में तालमेल बैठाना पड़ा।यह सफर उनके लिए आसान नहीं था। पहले प्रयास में असफलता मिलने के बाद वह मानसिक रूप से काफी टूट गए थे, लेकिन परिवारजनों ने उनका हौसला टूटने नहीं दिया।उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में उनके माता-पिता के साथ-साथ बड़े पापा मास्टर नसीम अख्तर, बड़ी मां यासमीन खातून, बड़े भाई शादाब अख्तर तथा जीजा मेराजूल हक ने उन्हें लगातार प्रेरित किया और कभी हार न मानने की सीख दी।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार