अररिया (बिहार) ◆बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। अररिया के अलशम्स मिल्लिया डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एक युवक अपने दोस्त की जगह परीक्षा देने पहुंचा। लेकिन हस्ताक्षर मिलान में गड़बड़ी पकड़ में आ गई।आरोपी युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक की पहचान राजेश कुमार यादव, निवासी सुल्तानगंज, भागलपुर के रूप में हुई है। राजेश अपने दोस्त जयकुमार, निवासी तिलकपुर, भागलपुर के नाम पर परीक्षा दे रहा था। हालांकि बायोमेट्रिक उपस्थिति पहले ही दर्ज की जा चुकी थी,लेकिन परीक्षा के अंतिम चरण में जब हस्ताक्षर मिलाए गए, तो शक हुआ और पूछताछ में मामला उजागर हो गया।अररिया एसपी अंजनी कुमार ने घटना की पुष्टि करते हु बताया कि,फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है । यह भी जांच हो रही है कि क्या इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है। बुधवार को अररिया जिले के कई केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ था। प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए थे, बावजूद इसके यह फर्जीवाड़ा सामने आ गया।इस घटना ने एक बार फिर परीक्षा प्रणाली की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि केवल बायोमेट्रिक से काम नहीं चलेगा, हस्ताक्षर, फिजिकल वेरिफिकेशन और कड़ाई से निगरानी भी ज़रूरी है।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार