किशनगंज में खाद निगम आयोग अध्यक्ष काआगमन

किशनगंज (बिहार) ◆किशनगंज में बिहार राज्य खाद निगम आयोग के अध्यक्ष प्रहलाद सरकार का आगमन हुआ। मंगलवार को उनके पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बिहार राज्य खाद निगम आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद प्रहलाद सरकार पहली बार किशनगंज के ठाकुरगंज पहुंचे। जैन भवन में पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल की अगुवाई में आयोजित सम्मान सभा में नागरिक एकता मंच के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।मंगलवार रात्रि मीडिया से बातचीत के दौरान सरकार ने तेजस्वी यादव के आगमन पर कहा कि लोकतंत्र सबको अधिकार देता है। सभी का हक है कि वे क्षेत्र का दौरा करें।पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम के राजद में शामिल होने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि JDU समुंदर है। किसी के जाने से फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि JDU ने उन्हें जो सम्मान दिया, सब कुछ दिया है। सरकार ने कहा कि अब देखूंगा वहां क्या मिलता है, जहां वे गए हैं। उन्होंने बताया कि जदयू ने मुजाहिद आलम को 4 बार टिकट दिया है।लोकसभा भी लड़ाया है। जेडीयू ने उन्हें बहुत कुछ दिया है।

रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता 
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief