अररिया (बिहार) ◆पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया द्वारा "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम के संयोजक कला शिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना है। उप प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान का लक्ष्य छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में शिक्षित करना ही नहीं अपितु माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना है।पर्यावरण संरक्षण पर बल देते के उद्देश्य से इस अभियान में विद्यालय के सभी सदस्यों, जैसे छात्रों,शिक्षकों और कर्मचारियों को एक साथ भागीदारी करते देखा गया , जिससे समुदाय की भावना मजबूत होती है।
इस कार्यक्रम में शिक्षक अबू तालिब ए पंकज,बी देवनाथ,आर के चौधरी,मो मुस्ताक, मीना कुमारी, प्रमिला कुमारी, राना प्रताप, ओंकार नाथ,चंदन, अली असरफ व विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित प्रवर्जन पर आए जनवि ,माहे के छात्र छात्राओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए आंवला, अमरूद,बेल, सागवान,देवदार आदि जो विद्यालय परिसर को हरा-भरा और सुंदर बनाते हैं।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा ने कहा इस अभियान के माध्यम से बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रद्शित करना है और नवोदय विद्यालय समिति द्वारा चलाए जा रहे एक महत्वपूर्ण पहल है जो पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देता है।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार