अररिया बिहार) ◆ बिहार राज्य थांग - ता प्रतियोगिता में अररिया जिला थांग-ता संघ के खिलाड़ी का बेहतर प्रदर्शन रहा। इसमें सब जूनियर बालिका वर्ग में- अर्पिता पांडे ने 25 किग्रा में कांस्य पदक स्टाइल वन व अनाया आनंद ने 33 किग्रा में स्वर्ण पदक,जियाना परवीन - 33 किग्रा में स्वर्ण पदक, मिताली राज ने 45 किग्रा कांस्य में पदक, मुंतहा मज़हर ने 45 किग्रा में स्वर्ण पदक, आंचल कुमारी 41 किग्रा में रजत पदक जीता।वहीं, सब जूनियर बालक ओम पांडे ने 29 किग्रा स्टाइल टू में स्वर्ण पदक, समर्थ आनंद 45 किग्रा स्टाइल टू में स्वर्ण पदक,रौनक कुमार 49 किग्रा स्टाइल टु में स्वर्ण पदक, अब्दुल अहद 53 किग्रा स्टाइल वन में कांस्य पदक जीता। जूनियर बालिका वर्ग में फिजा खान 48 किग्रा स्टाइल टु में स्वर्ण पदक, जानवी भगत 56 किग्रा स्टाइल वन में स्वर्ण पदक, रुनक कुमारी 52 किग्रा निधि कुमारी 56 किग्रा स्टाइल टू में रजत पदक जीतीं। जूनियर बालक वर्ग में लकी कुमार 60 किग्रा स्टाइल वन में स्वर्ण पदक, राही कुमार 52 किग्रा स्टाइल स्टाइल टू में रजत पदक राज निहाल 60 किग्रा स्टाइल टु में रजत पदक जीता। सीनियर बालिका वर्ग में ज्योति कुमारी 48 किग्रा स्टाइल वन में स्वर्ण पदक, संध्या रानी - 56 किग्रा स्टाइल वन स्वर्ण पदक, ईशा कुमारी 44 किग्रा स्टाइल टू में स्वर्ण पदक, खुशबू कुमारी 60 किग्रा स्टाइल टू में स्वर्ण जीतीं।अररिया जिला थांग ता संघ तृतीय स्थान पर आए सीनियर बालक वर्ग में आदित्य पांडे 50 किग्रा स्टाइल टू स्वर्ण में
पदक, सुमित कुमार सिंह 54 किग्रा स्टाइल टू में स्वर्ण पदक, दिवाकर कुमार 58 किग्रा स्टाइल स्टाइल टू में स्वर्ण पदक, सिद्धार्थ सुनील स्टाइल वन में संतोष कुमार स्वर्ण पदक जीता।पांचवी बिहार राज्य थांग - ता प्रतियोगिता में अररिया के खिलाड़ी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। जिसमें की अररिया जिला थांग ता संघ तृतीय स्थान पर आए और खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रहा है। अब यह खिलाड़ी नवंबर में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसकी
जानकारी संघ के महासचिव सहकोच संतोष कुमार ने दिया।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार