अररिया (बिहार) ◆विश्व मानव तस्करी विरोध दिवस 30 जुलाई 2025 के अवसर पर UHS अमोना उच्च विद्यालय, नगर परिषद जोगबनी मे बच्चों के बीच मानव तस्करी विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित किया गया यह आयोजन मानव सेवा संस्थान सेवा गोरखपुर एवं जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के संयुक्त तत्वाधान में भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के बच्चों को मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता के उद्देश्य से किया गया इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्रॉस बॉर्डर बच्चों एवम महिलाओ की क्रास बार्डर तस्करी की रोकथाम एवं हिंसा को की रोकथाम, क्रास बार्डर मानव तस्करी की रोकथाम के लिए सशक्त अभियान किया गया| चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय, तृतीय पुरस्कार पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया प्रथम पुरस्कार- मेहजवीन परवीन, द्वितीय पुरस्कार - मो. अबूजर, तृतीय पुरस्कार - मनतसा परवीन से बच्चों को पुरष्कार दिया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी पशुपालन पदाधिकारी अररिया डॉक्टर S Ram, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य - श्रेयली प्रिया ने किया कार्यक्रम का संचालन जागरण कल्याण भारती के स्वयंसेवक अजय कुमार ने किया इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाध्यापक मुरली कुमार, शिक्षक गण- राकेश कुमार , विशाखा पांडे ,रूपा कुमारी, राजीव कुमार झा, एवम जागरण कल्याण भारती के- दीपक कुमार पासवान, अंकुश कुमार यादव, सोनू कुमार सभी इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को अपने बातो से जागरूक कर बच्चों को प्रोत्साहन किया गया है