गड्ढों में डाली मिट्टी बनी दलदल, आवागमन बाधित

लालसोट (राजस्थान) ∆ लालसोट उपखंड के गोकुलपुरा - नालावास सड़क मार्ग पर श्यामपुरा कलां ग्राम पंचायत की ओर से 6 डंपर मिट्टी डालकर आम रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है। बारिश से सड़क पर दलदल हो गया है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही हैं। कई बाइक व अन्य वाहन दलदल में फंस रहे हैं। इसके चलते ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीण शंभू लाल गोकुलपुरा व सुखराम बारवाल ने बताया कि लालसोट से चाकसू सड़क मार्ग के समीप अभी नाली निर्माण खुदाई कार्य चल रहा है। यहां से निकाली मिट्टी को डंपरों में भरकर गोकुलपुरा नालावास मुख्य सड़क के गड्ढों में डाल दिया है। यहां करीब 6 डंपर मिट्टी डालने पर बारिश से कीचड़ हो गई है। अब स्कूल जाने वाले बच्चों को झांपदा होकर लंबी दूरी तक कर श्यामपुरा जाना पड़ रहा है। सरपंच काली देवी मीना ने बताया कि गोकुलपुरा नालावास सड़क पर बड़े गड्ढे थे, जिसमें बारिश से पानी भर जाता था। पानी भरने के कारण गड्ढों की गहराई का अनुमान नहीं लगाया जा सकता था। उन गड्डों में गिरने से हादसों को रोकने के कारण मिट्टी डलवाई थी। लेकिन लगातार बारिश होने से मिट्टी से कीचड़ हो गया। अब बारिश रुकने पर रास्ते को सही करवाया जाएगा।

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief