इंस्टाग्राम पर फर्जी पहचान से युवती को फंसाया नौकरी का झांसा देकर किशनगंज बुलाया होटलमें किया दुष्कर्म

किशनगंज (बिहार) ◆किशनगंज में उन्नाव की एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर फर्जी पहचान से दोस्ती कर एक युवती को नौकरी का झांसा देकर बुलाया गया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने युवती को होटल में बंधक बनाकर परिजनों से फिरौती भी मांगी।मूल रूप से किशनगंज जिले के तैयबपुर की रहने वाली पीड़िता वर्तमान में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रह रही है। युवती की पहचान इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुई, जिसने खुद को लखनऊ निवासी अमित यादव बताया। बातचीत धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गई। आरोपी ने किशनगंज में नौकरी दिलाने का बहाना बनाकर युवती को बुला लिया।चार दिन पहले आरोपी युवती को किशनगंज लाया और रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल में ठहरा। जब होटल के पहचान पत्र में आरोपी का नाम "साहिल  दर्ज देखा, तो युवती ने सवाल उठाया। इस पर आरोपी भड़क गया और उसकी पिटाई की। इसके बाद होटल के कमरे में ही उसका दुष्कर्म किया।आरोपी ने युवती से रुपए और मोबाइल छीन लिए और उसे होटल के कमरे में बंधक बना लिया। मंगलवार को आरोपी ने युवती के परिजनों को फोन कर उसे छोड़ने के एवज में पैसे की मांग की। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया।बुधवार सुबह युवती किसी तरह आरोपी के चंगुल से भाग निकली और सीधे किशनगंज टाउन थाना पहुंची। वहां उसने पूरी आपबीती पुलिस को सुनाई। किशनगंज पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।पुलिस होटल स्टाफ से पूछताछ कर रही है और होटल में दर्ज पहचान पत्र, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म,अपहरण, फिरौती की मांग और जालसाजी के तहत केस दर्ज किया गया है।

रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता 
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief