ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत अररिया में बैंक जा रहा था युवक, ट्रक के नीचे फंस गया 10 फीट घसीटा

अररिया (बिहार) ◆अररिया बहादुरगंज फोर लेन मार्ग पर बेलवा पुल के समीप एक हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मोहम्मद शमशाद (30) की मौके पर ही मौत हो गई। वे पलासी प्रखंड के पचैली श्यामपुर वार्ड नंबर 12 का रहने वाला था। बाइक पर सवार दूसरे युवक मोहम्मद नाहिद को मामूली चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोहम्मद शमशाद अपने साढू मोहम्मद नाहिद के साथ अररिया स्थित बैंक में पैसे निकालने
जा रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि शमशाद ट्रक के नीचे फंस गया। वो करीब 10 फीट तक घसीटा गया।हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। फोर लेन मार्ग का एक हिस्सा लगभग तीन घंटे तक बंद रहा।नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा। मृतक के भतीजे मोहम्मद जाहिद ने ट्रक चालक की लापरवाही को हादसे का कारण बताया। इस घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग को फिर से
उठाया है।

ASSISTANT STATE SUB-EDITOR
- BIHAR (INDIA)

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief