अररिया (बिहार) ◆अररिया के जोकीहाट थाना क्षेत्र के दर्शना गांव में अवैध शराब बिक्री का विरोध करने वाले वार्ड सदस्य मनोज कुमार साह और उनके साथी पर हमला हुआ है। शराब माफिया रंजीत साह और धिरेन्द्र साह ने दोनों पर चाकू से वार किया।घटना दर्शना जागेश्वर साह मोड़ के पास की है। वार्ड नंबर 3 के सदस्य मनोज कुमार साह अपने साथी मसरूल के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान रंजीत साह और धिरेन्द्र साह ने उसे रोका। रंजीत ने मनोज पर शराब बिक्री का विरोध करने का आरोप लगाया। उसने धमकी दी
और चाकू से हमला कर दिया।हमले में मनोज का दाहिना हाथ जख्मी हो गया। मसरूल के सिर पर भी चाकू से वार किया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रंजीत साह को हिरासत में ले लिया। धीरेंद्र साह मनोज की जेब से 10 हजार रुपए लूटकर फरार हो गया।मेडिकल जांच में पता चला कि रंजीत शराब के नशे में था। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मनोज साह ने कहा कि समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो उसकी हत्या हो सकती थी। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी धीरेंद्र
की तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्टिंग
राहुल यादव, अररिया,बिहार