अररिया (बिहार) ◆कांग्रेस नेता राहुल गांधी 24 अगस्त को अररिया पहुंचकर वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेता भी यात्रा का हिस्सा बनेंगे।यात्रा के कार्यक्रम समन्वयक नदीम जावेद ने गुरुवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर यात्रा की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि यात्रा सुबह 11 बजे जीरो माइल से शुरू होगी। यह चांदनी चौक और एडीबी चौक होते हुए बस स्टैंड से एमएलडीपीके यादव कॉलेज तक जाएगी।नदीम जावेद ने कहा कि यह यात्रा कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर तक संविधान और लोकतंत्र बचाने का संदेश देने हुए के लिए निकाली जा रही है। इसे उन्होंने संघर्ष यात्रा बताते कहा कि इसका उद्देश्य संविधान, लोकतंत्र और नागरिकों के मूल अधिकारों की रक्षा करना है।जावेद ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नागरिकों के अधिकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया
कि बिहार में 65 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं। सिर्फ अररिया जिले में ही 1लाख 58 हजार मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं।प्रेस वार्ता में अररिया विधानसभा चुनाव प्रभारी अली मेहदी,विधायक आबिदुर रहमान और कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाद अहमद समेत कई नेता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह यात्रा सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता का मंच बनेगी।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार