अररिया (बिहार) ∆ पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं ने छात्रों को राखी पहनाया और एक दुसरे मिठाई खिलाकर कर स्नेह और सम्मान दर्शाया और प्रेम और भाईचारे की भावना को बल मिला। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा और उप प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने भी विद्यालय के छात्र छात्राओं को अपना आशीर्वाद दिया, साथ ही रक्षा बंधन के त्योहार को धूमधाम से मनाने हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति ने अपना पुरा सहयोग देकर कार्यक्रम सफल बनाया। सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारिगण उपस्थित रहे। विद्यालय में अपराह्न अभिभावकों की एक बैठक उप प्राचार्य मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुई जिसमें विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास में सबके सहयोग की चर्चा हुई साथ ही भविष्य की योजनाओं पर संजीदगी से विचार विमर्श हुआ। विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों से पुनः अपील किया कि अपने बच्चों को विद्यालय में मोबाइल के साथ न भेजें और अपने बच्चों की निरंतर शैक्षणिक प्रगति जानने का प्रयास अवश्य करें। अभिभावक समय-समय पर अपना आवश्यक सुझाव व सहयोग देकर बच्चों के विकास में सहायक बने। विद्यालय के निरंतर शैक्षणिक एवं पाठ्यसहगामी गतिविधियों में हो रहे विस्तार व अनुशासन को अभिभावकों संतोषजनक बताया। इस बैठक में उप प्राचार्य मनोज कुमार सिंह, एस के झा, अबू तालिब,एस के चौधरी, ए पंकज, राजेश कुमार, रीया, खुशबू, भोला आदि कर्मचारी उपस्थित थे।