अररिया (बिहार) ◆अररिया प्रखंड के बटुरबाडी पंचायत अंतर्गत बाबा बरगद नाथ मंदिर पलासी पटेगना से श्रावण मास को लेकर शुक्रवार सुबह कलशयात्रा निकाली गई। 200 महिलाएं व युवतियां कलशयात्रा में शामिल होकर पटेगना अस्पताल चौक वासुदेव विश्वास के तालाब से कलश में जलभर पुनः बाबा बरगद नाथ मंदिर पलासी के परिसर में पहुंचे। इसके बाद दो बस से सभी श्रद्धालु कलश लेकर बस में बैठकर मनिहारी घाट के लिए प्रस्थान किया। ग्रामीणों ने बताया कि श्रावण मास के मौके से तीन वर्ष से कलशयात्रा निकाला जाता। इस वर्ष कलश का विसर्जन मनिहारी घाट पर कर दिया जाएगा। कलशयात्रा का नेतृत्व राजू कुमार साह बमबम देवन सिंह, अनिल सिंह कर रहे थे। कलशयात्रा को सफल बनाने में मुख्य रूप से रबीलाल सिंह, दिपेन साह, संजीव कुमार साह, मनोज कुमार साह, सतीस सिंह, पार्वती देवी, रानी देवी, सरिता देवी का अहम योगदान रहा।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार
'