अररिया की PM आवास योजना में धीमी प्रगति:3,938 में से केवल 1,048 ने पूरा किया निर्माण,दूसरे चरण में 18 हजार आवेदन

अररिया (बिहार) ◆अररिया के जिला कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र राज प्रकाश ने जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण किया।उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति पर चर्चा की। पहले चरण में 3,938 लोगों को कार्य आदेश दिया गया था। इनमें से मात्र 1,048 लाभुकों ने निर्माण कार्य पूरा किया है।बाकी लाभुकों को कई बार नोटिस भेजा गया है। अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। पीएम शहरी आवास योजना के दूसरे चरण में 18,000 से अधिक आवेदन मिले हैं। योग्य लाभुकों को जल्द ही योजना का लाभ मिलेगा नगर परिषद की अन्य उपलब्धियों में कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। मॉडर्न शव दाह गृह का इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य अंतिम चरण में है। पिछले 2 सालों में 4,600 LED लाइटें लगाई गई हैं। सुरक्षा के लिए 2,800 से अधिक CCTV लगाए गए हैं। इससे छोटे-मोटे अपराधों पर नियंत्रण हुआ है। दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत 1,426 फुटकर विक्रेताओं को 10,000 रुपए या उससे अधिक का लोन दिया गया है। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मदद मिली है। नगर परिषद सड़क और नाला निर्माण कार्य भी कर रही है। प्रशासन ने नागरिकों से योजनाओं का समय पर लाभ उठाने की अपील की है।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief