अररिया, 29 अगस्त 2025अररिया अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 कार्यक्रम के पर्यवेक्षण हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त

अररिया (बिहार) ◆अररिया, 29 अगस्त 2025अररिया अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 कार्यक्रम के पर्यवेक्षण हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त स्पेशल रॉल ऑब्जर्वर श्री भरत खेड़ा, भा.प्र. से. की अध्यक्षता में द्वितीय भ्रमण के क्रम में शुक्रवार को (29.08.2025) को परमान सभागार, अररिया में जिलान्तर्गत सभी मान्यताप्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधि, अध्यक्ष / सचिव के साथ बैठक की आयोजित की गई। बैठक में श्री अनिल कुमार, भा.प्र.से. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अररिया भी उपस्थित थे।

बैठक में स्पेशल रॉल ऑब्जर्वर, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत दिनांक 01.08.2025 को निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन उपरांत दावा-आपत्ति, मतदाता सूची के शुद्धिकरण, त्रुटियों को दूर करने एवं नए मतदाताओं को पंजीकृत करने आदि की चर्चा की गई।सर्वप्रथम राजनैतिक दलों के सभी उपस्थित प्रतिनिधियों से परिचित होते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का फीडबैक लिया गया एवं आवश्यक सुझाव प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
बताया गया कि दावा-आपत्ति हेतु विशेष कैम्प का आयोजन दिनाक 02.08.2025 से 01.09.2025 निर्धारित है। सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, नगर परिषद एवं पचायत कार्यालय में कोई भी व्यक्ति नाम जोड़ने, हटाने, सुधार हेतु आवेदन कर सकते हैं। इस हेतु लगतार माईकिंग, पोस्टर/फ्लैक्स, मीडिया के माध्यम प्रचार-प्रसार का भी कार्य सुनिश्चित किया गया है। साथ ही एवं ई.वी.एम. का लाईव डेमोंस्ट्रेशन भी कराया जा रहा है।बैठक में राजनैतिक दलों से अपीलh की गई कि प्रारूप निर्वाचक सूची का कृपया गहन अवलोकन करें। यदि कोई त्रुटि, विसंगति आदि के मामले पाये जाते हैं, तो संबंधित निर्वाचक निबधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/ बी०एल०ओ०/ बी०एल०ओ० सुपरवाईजर को स्वयं या बी०एल०ए० के माध्यम से संज्ञान में दें, ताकि ससमय उक्त विसंगतियों को दूर किया जा सके।
वैसे निर्वाचक, जिनका नाम दिनांक-24.06.2025 तक निर्वाचक नामावली में शामिल थे, परंतु 01.08.2025 को प्रकाशित निर्वाचक नामावली में शामिल नही हैं, की सूची सभी विनिर्दिष्ट स्थलों यथा- सभी मतदान केन्द्रों, पंचायत भवन, नगर क्षेत्र के कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शित किया गया है। साथ ही यह विवरण विभाग के पोर्टल https://ceoelection.bihar.gov.in/index.html पर भी उपलब्ध है।बूथ स्तरीय एजेंटों (BLA) की नियुक्ति एवं विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में सहयोग की अपील की गई, ताकि सबकी सहभागिता से मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटि रहित बनाया जा सके। बताया गया कि अबतक किसी भी राजनैतिक दलों अथवा उनके बी०एल०ए० द्वारा कोई दावा-आपत्ति नही किया गया है। जिले में अबतक 99.18 मतदाताओं का डॉक्युमेंट प्राप्ति का कार्य संपन्न कर लिया गया।उक्त बैठक में वरीय प्रभारी, निर्वाचन श्री अजय कुमार ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डाॅ0 राम बाबू कुमार, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधि उपस्थित थे। अन्त में सधन्यवाद बैठक की कार्यवाही समाप्त की गयी।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief