अररिया (बिहार) ◆पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य और उपप्राचार्य, अध्यापकगण और छात्र एवं छात्रओं ने हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस विद्यालय प्रातः कालीन सभा में उप प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने मेजर ध्यानचंद के बचपन से सफलता की गाथा बतायी गयी। इस कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक पार्शल भाई के नेतृत्व में विद्यालय में क्रिकेट का आयोजन अध्यापकों एवं छात्रों के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया,जो रोमांचक एवं उत्साह पूर्वक खेला गया,जिसमें विद्यालय का छात्रों को विजेता रहे। अध्यापकों एवं छात्रों के बीच मैत्री पूर्ण खेल की शुरुआत प्राचार्य सुशांत कुमार झा के बल्लेबाजी से हुई जो बच्चों में जोश को बढ़ावा दिया। विद्यालय के प्राचार्य ने कहा मेजर ध्यानचंद की खिलाड़ी ही नहीं बल्कि उनमें देशप्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी थी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारिगण उपस्थित रहे। बच्चों में खेल की भावना का विकास होता एक खुशनुमा माहौल में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार