अररिया श्री जिवेश कुमार, माननीय मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार द्वारा अररिया जिलांतर्गत सभी नगर निकायों में कुल 9,31,30,697 करोड़ की 52 योजनाओं का शिलान्यास एवं कुल 3,45,72,788 करोड़ की 19 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।

अररिया (बिहार) ◆अररिया, 29 अगस्त 2025अररिया श्री जिवेश कुमार, माननीय मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार द्वारा  अररिया जिलांतर्गत सभी नगर निकायों में कुल 9,31,30,697 करोड़ की 52 योजनाओं का शिलान्यास एवं कुल 3,45,72,788 करोड़ की 19 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी अररिया श्री अनिल कुमार, माननीय विधायक फारबिसगंज श्री विद्यासागर केसरी, माननीय विधायक नरपतगंज श्री जय प्रकाश यादव‌, सभी नगर परिषद/पंचायत के माननीय मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, माननीय जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद सहित सभी नगर परिषद/पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।
शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत माननीय मंत्री महोदय की अध्यक्ष्ता में परमान सभागार अररिया में जिलान्तर्गत सभी नगर निकायों के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं संबंधित अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की अद्यतन कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की गहन समीक्षा की गई। बैठक में माननीय मंत्री महोदय द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही उक्त बैठक के पश्चात माननीय मंत्री महोदय द्वारा नगर परिषद के सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया गया।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief