विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में 350 से अधिक सेक्टर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

अररिया (बिहार) ◆आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। एक तरफ मतदाता सूची शुद्धिकरण को लेकर अभियान चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ बूथ मैनेजमेंट देखने से लेकर उसे क्षेत्र में शरारती तत्वों पर नजर बनाए रखने के लिए जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र में 350 से अधिक सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। तैनात किए गए सेक्टर दंडाधिकारियों को पहले चरण का ट्रेनिंग देने का सिलसिला शुरू हो गया है।गुरुवार को टाउन हॉल में अररिया, रानीगंज, जोकीहाट और सिकटी विधानसभा के सेक्टर मजिस्ट्रेट को ट्रेनिंग दिया गया। विधानसभावार प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रथम पाली में अररिया एवं रानीगंज और द्वितीय पाली में जोकीहाट एवं सिकटी विधानसभा से संबंधित 260 सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनिंग में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्व, चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं ईवीएम की जानकारी दी गई। यह ट्रेनिंग नोडल पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वसीम अहमद, वरीय प्रभारी निर्वाचन सह एडीएम पीजीआरओ अजय कुमार ठाकुर सहित अन्य मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि किसी भी चुनाव में सेक्टर पदाधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। साथ ही समय-समय पर प्राप्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केंद्रोंपर  सभी मतदाताओं हेतु सभी मूलभूत सुविधाएं कराने एवं भेद्यता मानचित्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। नोडल पदाधिकारी ने कहा कि हर हाल में स्वच्छ, निष्पक्ष, त्रुटिरहित एवं सहभागिता पूर्ण चुनाव संपन्न कराना है और राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करना है। मौके पर संबंधित पदाधिकारी सहित सभी मास्टर प्रशिक्षक, सेक्टर पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief