अररिया (बिहार) ◆अररिया के जोगबनी थाना पुलिस ने तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक युवक को 195.48 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ लिया। आरोपी बाइक से नेपाल तस्करी करने जा रहा था।एसपी अंजनी कुमार ने गुरुवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बथनाहा से टिकूलिया होते हुए नेपाल की ओर स्मैक ले जा रहा है।
टिकूलिया मार्ग पर विशेष चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की। वह भागने लगा,लेकिन टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया।गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद जावेद (35), वार्ड- 16,दिपोल, थाना बथनाहा निवासी के रूप में हुई है। तलाशी में उसकी बाइक से दो प्लास्टिक की पन्नियों में छुपाकर रखी गई स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने बाइक और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।एसपी ने बताया कि जोगबनी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की जांच कर रही है, ताकि इस तस्करी नेटवर्क का पूरा भंडाफोड़ किया
जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार