पूर्णिया मै,टोटो में पैसेंजर्स से पॉकेट मारी छिनतई

पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया के शहरी इलाके में टोटो की आड़ में लोगों से छिनतई और पॉकेटमारी करने वाला गिरोह खुलेआम घूम रहा है। गिरोह में शामिल 3 से 4 स्मैकर पहले लोगों को टोटो पर बैठाते हैं और फिर सुनसान रास्ते पर ले जाकर उनके साथ छिनतई करते हैं। गुरुवार को लोगों ने गिरोह के टोटो चालक को पॉकेटमारी के बाद पकड़ा। मामला शहर में सहायक खजांची थाना क्षेत्र के फोर्ड कंपनी चौक के पास का है।लोगों की भीड़ जुटती देख वहां मौजूद गिरोह के 2शातिर पॉकेटमारी में मिले 2 हजार रुपए लेकर भाग निकले। इससे गुस्साए लोगों ने पकड़े गए युवक को पीटा और फिर उसे सहायक खजांची थाना की पुलिस को सौंप दिया।पकड़ाए युवक ने अपना नाम मो. छोटू बताया है। जो शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के लाइन बाजार के हजरत गंज इलाके का रहने वाला है। टोटो सवार युवक सोनू कुमार ने बताया कि वो के.नगर के काझा गांव का रहने वाला है।मुझे और गांव के 4 दोस्त नीतीश कुमार, मुन्ना कुमार, रुपेश कुमार और नितेश कुमार को आज दरभंगा जाना था । पूर्णिया जंक्शन से दरभंगा के लिए उनकी कन्फर्म टिकट थी । गिरजा चौक से वे लोग टोटो लेकर खुश्कीबाग जा रहे थे। इसी दौरान टोटो ड्राइवर ने पॉकेट में हाथ डालकर 2 हजार रुपए निकाल लिए। कुछ देर बाद जब मैने पॉकेट खंगाला तो रुपए गायब थे।जैसे ही टोटो चालक को टोका । उसने रुपए निकालकर बगल में बैठे अपने स्मैकर साथी को दे दिया। उसके इशारा करते ही ड्राइवर टोटो मोड़कर सिटी वाले रूट से पूर्णिया जंक्शन ले जाने की बात कहने लगा। जिसके बाद फोर्ड कंपनी के पास टोटो रुकवाया।

शोरगुल होता देख टोटो ड्राइवर का स्मैकर साथी और पीछे से एक अन्य टोटो से आ रहा ड्राइवर भाग निकला। मौके पर जुटे लोगों की मदद से भाग रहे टोटो ड्राइवर को पकड़ा। पिटाई के बाद चालक ने बताया कि 3 से 4 स्मैकरों का एक गिरोह है, जो टोटो की आड़ में छिनतई करता है।सूचना फोन कर सहायक खजांची थाना की पुलिस को दी गई।

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief