अररिया राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल भवन सह व्यायामशाला अररिया में कार्यक्रम आयोजित

अररिया (बिहार) ◆अररिया, 29 अगस्त 2025
अररिया राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल भवन सह व्यायामशाला अररिया में कार्यक्रम आयोजित कर पद्मश्री मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में माननीय सांसद अररिया श्री प्रदीप कुमार सिंह एवं जिला पदाधिकारी अररिया श्री अनिल कुमार एवं उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कर उन्हें याद किया गया। इस कार्यक्रम में खेल और स्वास्थ्य के लिए शपथ भी दिलाई गई। साथ ही बालक और बालिकाओं ने कई खेल भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर माननीय सांसद महोदय ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के स्कीम खेलो इंडिया के तहत अररिया में कई खेल महोत्सव होंगे। खेल के माध्यम से बच्चों को फिट रखना है तथा आपसी भाईचारा बढ़ाना है। अररिया जिला फिट होगा तो इंडिया हिट होगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं खेलो अररिया के तहत यहां के सभी खिलाड़ियों को जोड़ने का कार्य करूंगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने ककि ऐसे आयोजन से बच्चों में नई ऊर्जा का संचार होता है और खेल के प्रति रुचि बढ़ती है। सभी उपस्थित बच्चों को संकल्प लिया दिलाया कि वे खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे और अररिया का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। 
         कार्यक्रम में खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने भी उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी अररिया श्री वसीम अहमद, जिला परिवहन पदाधिकारी अररिया श्री सुशील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया श्री रवि प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी अररिया श्री अरविंद कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री दिलीप कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, प्रशिक्षक गण उपस्थित थे।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief