अररिया (बिहार) ◆अररिया नेताजी सुभाष स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पे दिनांक 30/08/2025 को जिला खेल विभाग और मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब,अररिया, द्वारा आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन नेता जी सुभाष स्टेडियम में किया गया , का मैच मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया बनाम फुटबॉल क्लब फारबिसगंज के बीच खेला गया ,इस रोमांचक को मॉडर्न स्पोर्ट्स स्पोर्ट्स क्लब अररिया ने पांच गोल से जीता और खिताब अपने नाम किया इस फुटबॉल मैच में दर्शक बड़ी संख्या में मौजूद थे आज के इस मैच में क्लब के अध्यक्ष सतेन्द्र नाथ शरण, उपाध्यक्ष जकी अंसारी, सचिव इस्तियाक आलम, कोषाध्यक्ष शकील अंसारी, जनसंपर्क अधिकारी तंजील अहमद, ऐथलीट इंचार्ज वकार अहमद,आनंद मोहन सिंह , राजेंद्र यादव, कमाले हक और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार