अररिया (बिहार) ∆ विश्व प्रसिद्ध खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधक परम पूज्य नानु बाबा के दीर्घायु जीवन के लिए बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक किया गया।यह जलाभिषेक नानु बाबा के शिष्य हेमंत कुमार हीरा के द्वारा किया गया। नानू बाबा के शिष्य के द्वारा अजगैबीनाथ धाम से कांवड़ में गंगा जल भरकर पैदल यात्रा कर बाबा बैजनाथ धाम में जाकर जलाअभिषेक किया। इस दौरान कांवर में मां खड्गेश्वरी महाकाली, बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव, नानु बाबा समेत मंदिर का फोटो आकर्षक रूप से लगाया गया था। जो भक्तों को काफी आकर्षित कर रहा था। नानू बाबा के शिष्य हेमंत कुमार हीरा ने बताया कि मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक परम पुज्नाय नानु बाबा देश के लिए धरोहर है। नानु बाबा के कारण अररिया जिला का नाम पूरा विश्व में जाना जाता है। नानु बाबा के दीर्घायु जीवन के लिए पहले बाबा केदारनाथ धाम, फिर बाबा खड्गेश्वरनाथ नाथ महादेव मंदिर में बनारस के विद्वानों के द्वारा रुद्राभिषेक कराया गया।जहां फिर अजगैबीनाथ धाम से कांवर में जल भरकर बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक किया गया। रास्ते में कोटड़िया विधायक डॉ निक्की हेंब्रम, बेलहर विधायक मनोज यादव के प्रतिनिधियों के द्वारा कांवर का पूजा किया गया।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
सहायक राज्य ब्यूरो चीफ, बिहार