अररिया (बिहार) ◆अररिया दिनांक 0 5 सितंबर 2025 लायंस क्लब ऑफ अररिया, शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया ,जिसमें श्रेष्ठ शिक्षकों को क्लब की ओर से सम्मानपत्र सौंपा गया ,शिक्षकों की शिक्षा और समाज समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया ,क्लब के सचिव लायन जकी अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक हैं जिन्होंने हमें काबिल बनाया , पढ़ाया,लिखाया,जीने का सही तरीका सिखाया ,अच्छे बुरे में फर्क बताया ,उन्होंने इस अवसर पे सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया इस अवसर पे क्लब के अध्यक्ष लायन मनोज कुमार , लायन डॉक्टर आसिफ रशीद,लायन शम्स मुर्शीद रेजा,लायन अला मख़्तूर मुजीब,लायन महताब हक , लायन राजेश जैन , लायन नासिर आलम ,लायन सुमित ठाकुर,लायन विवेक कुमार,लायन सनद रॉय, लायन हर्ष मल्लिक मौजूद रहे,
आपको बताते चले कि अररिया में पहली बार किसी संस्था की ओर से इतने बड़े पैमाने पे शिक्षकों को सम्मानित किया गया है
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार