अररिया (बिहार) ◆अररिया, दिनांक 05 सितम्बर 2025
शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले में विशेष रूप से SVEEP गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। रैली का उद्देश्य आमजन को लोकतंत्र में मतदान की महत्ता से अवगत कराना तथा उन्हें आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना था। इस रैली में प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल अररिया के छात्राओं ने भाग लिया।
रैली के दौरान बच्चों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर “मतदान करें, लोकतंत्र मजबूत करें” तथा “एक भी वोट न हो बेकार, करें सभी मतदान अपार” जैसे नारे लगाए। इससे पूरे वातावरण में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति एक सकारात्मक संदेश गया। इस अवसर पर सहायक नोडल पदाधिकारी अररिया सह जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अररिया ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में प्रत्येक मतदाता की भूमिका अहम है और ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रम बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी में मतदान के प्रति जिम्मेदारी की भावना जागृत करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल स्तर पर मतदाता आईकॉन भी चुने गए। इस अवसर पर दो मेधावी छात्राओं क्रमशः आंचल कुमारी एवं अमृता कुमारी को गर्ल्स हाई स्कूल अररिया को मतदाता आईकॉन घोषित किया गया। दोनों छात्राओं का चयन उनकी सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए किया गया। अब वे अपने विद्यालय तथा आसपास के क्षेत्रों में बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगी।इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया गया। और बताया गया कि आज के दिन को हम सभी ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाते हैं। समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर उपस्थित पदाधिकारी एवं बच्चों ने राज्य के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार