छूटे परिवार का 10 तक बनेगा राशन कार्ड

किशनगंज (बिहार) ◆जिले में एक भी पात्र परिवार राशन कार्ड से वंचित नहीं रहेगा।इसके लिए सोमवार से सभी प्रखंडों में शिविर लगाया जा रहा है। यह अभियान 10 अक्टूबर तक जारी रहेगा। सहायक आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सरकार का उद्देश्य सभी पात्र परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत राशन कार्ड उपलब्ध करवाना है, ताकि योजनाओं का लाभ उनतक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि सोमवार से यह अभियान शुरू है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिविर में एक एक ऑपरेटर प्रतिनियुक्त किया गया है। अगर शिविर में लोगों को पहुंचने या भीड़ भाड़ अधिक होने पर परेशानी हो तो वे अपने आसपास के कैफे पर भी जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उसे भी मान्य समझा जाएगा। उन्होंने वैध व पात्र परिवार से अपील किया है कि इस अभियान का लाभ उठाकर सरकार की योजना से जुड़ें।