पूर्णिया (बिहार) ◆दुर्गापूजा को लेकर सहायक खजांची थाना में शांति समिति की सदर एसडीपीओ ज्योति शंकर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सहायक खजांची थानाक्षेत्र के सभी दुर्गा मेला कमेटी के अध्यक्ष, सदस्य सहित एक दर्जन से अधिक लोग व जनप्रतिनिधि शामिल हुए।बैठक में पुलिस पदाधिकारी ने उपस्थित मेला कमेटी के सदस्यों से कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सभी मेला कमेटी को हर हाल में करना पड़ेगा।थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि मेला के दौरान उपद्रवी तत्वों पर नजर रखने के लिए सभी पूजा पंडालों में सादे लिवास में भी पुलिस जवान को तैनात किया जायेगा।उन्होंने मेला कमेटी के सदस्यों को बताया कि मेला लगाने के लिए निर्धारित समय सीमा के अंदर लाइसेंस लेना अनिवार्य है।