किशनगंज (बिहार) ◆पारिवारिक विवाद को लेकर पत्नी ने पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में धरमगंज मझिया रोड निवासी होमगार्ड पति अक्षय पासवान घायल हो गया। पीड़ित के लिखित शिकायत पर टाउन थाने में पत्नी निक्की कुमारी सहित ससुराल वालों के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस को दिये आवेदन के अनुसार पीड़ित अक्षय पासवान वर्तमान में बिहार गृह रक्षा वाहिनी किशनगंज में कार्यरत है।उसकी शादी वर्ष 2019 में गोगरी खगड़िया निवासी निक्की कुमारी के साथ हुई थी। लेकिन शादी के चार दिन के बाद से ही निक्की पति और ससुराल वालों के साथ अभद्र व्यवहार,मारपीट एवं गाली-गलौज करने लगी थी। मामले को लेकर।कई बार स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई। लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही। वह पति को तरह तरह की धमकियां भी देती रही। गत 15 अप्रैल को उसने अक्षय के खिलाफ टाउन थाने में झूठा केस भी दर्ज करा दिया था। घटना के बाद निक्की ने मायके वालों की मदद से अक्षय की हत्या करने की भी कोशिश की थी। घटना से भयभीत अक्षय अपने माता-पिता को लेकर बाहर रहने लगा। आखिरकार न्यायालय में सुलह होने के बाद वह अपने घर गया। लेकिन विगत दिनों पत्नी निक्की ने अपने मायके वालों की मदद से एक बार फिर।उसके साथ मारपीट की। धारदार हथियार से वार किये जाने से अक्षय घायल हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद वह मामले की शिकायत दर्ज करने पुलिस के समक्ष जा पहुंचा।