दुर्गा पूजा के लिए शहर में अतिक्रमण हटाया थानाचौक से वर्मा सेल तक अवैध दुकानों पर चला डंडा,10 दिन चलेगा अभियान

अररिया (बिहार) ◆दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है।SDO रवि प्रकाश के निर्देश पर नगर परिषद ने सोमवार को थाना चौक से वर्मा सेल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।अभियान के दौरान नगर परिषद की टीम ने 20 से अधिक अवैध निर्माण हटाए। इनमें फल-सब्जी के ठेले, चाट-पकौड़े की गुमटियां और सड़क किनारे लगी अस्थायी दुकानें शामिल थीं। फुटकर दुकानदारों को अपना सामान समेटकर जगह खाली करनी पड़ी।एक दुकानदार सुमित कुमार ने कहा कि, छोटे व्यापारी मुश्किल से गुजारा करते हैं। उन्होंने बताया कि बाजार आने वाले लोग सड़क पर वाहन खड़े कर दुकानों में जाते हैं, जिससे जाम लगता है।SDO रवि प्रकाश ने बताया कि, दुर्गा पूजा के दौरान लाखों श्रद्धालु शहर आएंगे। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए यह अभियान जरूरी है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटने से सड़कें तो चौड़ी हो गईं, लेकिन अवैध पार्किंग की समस्या बनी हुई है।नगर परिषद के अनुसार यह अभियान अगले 10 दिनों तक
चलेगा। इससे पूजा महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं और आम
लोगों को परेशानी नहीं होगी। हालांकि स्थानीय व्यापारियों
का मानना है कि यह सफाई अस्थायी है और कुछ दिनों बाद
अतिक्रमण फिर लौट आएगा।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार