पूर्णिया में ब्लड कैंप लगा लोगों ने किया डोनेट

पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया शहर में रक्त की कमी को देखते हुए थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों और जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन नवभारत फाउंडेशन की ओर से थाना चौक सरस्वती शिशु मंदिर से लगे कार्यालय परिसर में किया गया है। अब तक 40 यूनिट ब्लड डोनेट किया जा चुका है। ब्लड डोनेशन कैंप में लोग बढ़-चढ़कर रक्तदान करने पहुंच रहे हैं। रक्तदान शिविर में डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता कैंप में पहुंचीऔर लोगों को मोटिवेट किया।मौके पर पहुंची डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता ने कहा कि रक्तदान करने को लेकर अक्सर लोगों के मन में कई तरह की भ्रांतियां होती हैं। मगर रक्तदान को लेकर सच ये है कि इससे रक्त की अशुद्धि बाहर निकलती है। जिससे शरीर में आयरन का स्तर ठीक बना रहता है।दिल की बीमारियों, विशेष प्रकार के कैंसर जैसे लीवर कैंसर का खतरा कम हो जाता है। रक्तदान करने से शरीर में रक्त का प्रवाह बेहतर होता है और आपके स्वास्थ्य में सुधार आता है। इसी तरह लोग आगे बढ़कर अपने रक्त का दान कर किसी की जिंदगी बचाते हैं, तो वह पुण्य का काम करते हैं।
संगठन के अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि शहर में लोग
लंबे समय से रक्त की कमी से जूझ रहे थे। इसी को देखते
हुए नवभारत फाउंडेशन की ओर से 5वे रक्तदान शिविर का
आयोजन किया गया। शिविर में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे
हैं।अब तक 40 यूनिट रक्त का संग्रह किया जा चुका है। इसे
न सिर्फ थेलेसिमिया पेशेंट बल्कि डायलिसिस या फिर अन्य
गंभीर रोगों से जूझ रहे लोगों को रक्त उपलब्ध कराया जाएगा।
जिससे लोगों की जान बच सके। रक्त की जरूरत पड़ने पर रेडक्रॉस और GMCH के ब्लड बैंक से ब्लड ले जाते हैं। ऐसे में ब्लड की कमी की समस्या शहर में न गहराए, इसे लेकर समय-समय पर ऐसे रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। जिससे रेडक्रॉस या फिर GMCH के ब्लड बैंक में रक्त संग्रह रहता है।
रक्तदान शिविर में युवा, पुरुष बढ़-चढ़ कर रक्तदान करने पहुंच
रहे हैं। शिविर शाम 6 बजे तक 

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief