अररिया में 17 साल इंतजार के बाद रुकी सीमांचल एक्सप्रेस

अररिया (बिहार) ◆अररिया रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को पहली बार सीमांचल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12487) का ठहराव शुरू हुआ। यह 17 साल के लंबे संघर्ष के बाद संभव हो पाया है। रेलवे ने 16 सितंबर से इस ट्रेन के ठहराव की मंजूरी दी थी। मंगलवार रात 9:36 बजे ट्रेन स्टेशन पर पहुंची। रेल संघर्ष समिति और स्थानीय लोगों ने यात्रियों का गुलाब के फूलों से स्वागत किया। स्टेशन मास्टर अशोक कुमार और सिग्नलमैन को अंग वस्त्र और फूलमाला पहनाई गई।कार्यक्रम में मुख्य पार्षद विजय मिश्रा, उप मुख्य पार्षद गौतम शाह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। लोगों ने नाचते-गाते हुए 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। पहले यात्री अहमदाबाद के दीपक कुमार ने बताया कि उनके पिता इसी स्टेशन पर तैनात थे। वह पुर्णिया एयरपोर्ट से अररिया आए थे। उन्होंने कहा कि सीमांचल एक्सप्रेस की पहली यात्रा करने का सौभाग्य मिला है।उप मुख्य पार्षद गौतम शाह ने बताया कि यह 17 साल
का लंबा संघर्ष था। पूर्व में तस्लीमुद्दीन साहब के नेतृत्व में
तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से अररिया कोर्ट और
अररिया आरएस पर सीमांचल एक्सप्रेस के ठहराव की मांग
की गई थी, लेकिन तब मांग अनसुनी रही। इसके बाद रेल
संघर्ष समिति ने लगातार प्रयास जारी रखे, जिसका परिणाम
आज मिला। यह ठहराव न केवल अररिया के लोगों के लिए
सुविधा लाएगा, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण
भूमिका निभाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जीत
सामूहिक प्रयासों और एकजुटता का प्रतीक है।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief