अररिया (बिहार) ◆अररिया में पुलिस प्रशासन साइबर ठगी से बचाव के लिए सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान चला रहा है। पुलिस उपाधीक्षक रजिया सुल्तान ने साइबर सुरक्षा की जानकारी साझा की है। DSP ने बताया कि मोबाइल चोरी और सिम कार्ड फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं। ठग लोगों के बैंक खातों से पैसे निकाल रहे हैं। साइबर DSP के अनुसार, ठग चोरी किए गए मोबाइल के सिम को ई-सिम में बदल देते हैं। वे UPI के जरिए खातों से पैसे निकाल लेते हैं।DSP ने सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। मोबाइल
चोरी होने पर तुरंत उस नंबर से जुड़े सभी बैंक खातों को फ्रीज
करवाएं। सिम अचानक बंद होने पर भी यही कदम उठाएं।
समय पर एक्शन लेने से पैसे सुरक्षित रह सकते हैं।अररिया पुलिस सोशल मीडिया पर वीडियो, पोस्टर और लाइव सेशन के जरिए लोगों को जागरूक कर रही है। पुलिस का कहना है कि डिजिटल युग में साइबर अपराध बढ़ रहे हैं। इनसे बचने के लिए जागरूकता जरूरी है।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार