अररिया (बिहार) ◆अररिया में नगर थाना पुलिस ने काली मंदिर चौक के पास से मवेशी लदी एक पिकअप वैन को जब्त किया है। वैन में 6 भैंस और एक बछड़ा मिला। ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए।थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक को गुप्त सूचना मिली थी।सूचना के अनुसार काली मंदिर चौक के पास एक पिकअप वैन में मवेशियों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। थानाध्यक्ष ने तुरंत अपनी टीम को मौके पर भेजा।पुलिस ने वैन की तलाशी ली। मवेशियों को संदिग्ध
परिस्थितियों में ले जाया जा रहा था। पुलिस ने वैन को जब्त
कर थाने ले आई। मवेशियों को स्थानीय पशु आश्रय में भेजा
गया है।पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामले की कांड संख्या 388 / 25 है। फरार चालक और उपचालक की तलाश जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मवेशियों को कहां ले जाया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि पशु क्रूरता के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार