पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया में मंगलवार शाम ऑटो और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं। इनमें 2 की स्थिति नाजुक है। हादसे की वजह ट्रक तेज रफ्तार में था। घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर चौक पर हुई। हादसे के बाद घायलों को GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया, जहां इलाज के क्रम में दो लोगों की मौत हो गई।मृतकों में देव चरण ऋषि और प्रवीण ऋषि शामिल हैं। प्रवीण के पिता सदानंद ऋषि ने बताया कि प्रवीण घर का इकलौता सहारा था। वो मजदूरी कर पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था। बेटा अगले ही सप्ताह पंजाब जाने वाला था। पंजाब में उसे काम मिलने वाला था और उम्मीद थी कि घर की हालत सुधर जाएगी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। कुरसेला की तरफ से आ रहा ट्रक इतनी तेज गति से चल रहा था कि ऑटो में सीधी टक्कर मार दी। देव चरण मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला था, वहीं प्रवीण मरंगा गंगेली का निवासी था।टक्कर इतना जबरदस्त था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। इधर, घायलों गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन सभी को लेकर GMCH पूर्णिया पहुंचे। 2 की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।जख्मी हुए हीरो ऋषि ने बताया कि मैं अपनी पत्नी और साली के साथ पूर्णिया से कटिहार स्थित ससुराल जा रहा था। इसी दौरान अचानक मूसापुर चौक पर सामने से आ रहे ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी पत्नी और साली की हालत गंभीर बनी हुई है।हादसे की सूचना मिलते ही फणीश्वर नाथ रेणु टीओपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।