पलासी प्रखंड के कुल 21 पंचायत में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक

अररिया (बिहार) ◆अररिया जिला के    नीति आयोग आकांक्षी प्रखंड पलासी  के कुल 21 पंचायत में जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज , जस्ट राईट फार चिल्ड्रेन , जिला बाल संरक्षण ईकाई अररिया ,प्रखंड प्रशासन पलासी  के संयुक्त तत्वावधान में पंचायत बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक दिनांक 01.09.25 से लेकर दिनांक 04.09.25 तक प्रखंड विकास पदाधिकारी  के द्वारा आयोजित समय एवं तिथि के माध्यम से मुखिया , वार्ड सदस्य  , सरपंच ,पंच , पंचायत समिति सदस्य , सेविका एवं जनमानस के साथ मुखिया सह अध्यक्ष पंचायत बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई  । 
संजय कुमार अध्यक्ष जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज ने एक भेंट में प्रेस को बताया कि बच्चे की सुरक्षा के लिए प्रखंड , पंचायत एवं वार्ड में पूर्व से बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति गठित है , लेकिन सरकार के द्वारा निर्धारित प्रत्येक माह इसकी बैठक नहीं हो रही है , तीनों स्तरों पर प्रत्येक माह बैठक होना अनिवार्य है ,इसी को लेकर विशेष अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया है।
बच्चों के हित में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पंचायत एवं वार्ड को दिया गया है।इस समिति में पंचायत के अध्यक्ष मुखिया हैं , वही वार्ड सदस्य वार्ड के अध्यक्ष एवं वार्ड के सेविका सदस्य सचिव है।
पंचायतीराज विभाग के माध्यम से पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों को पूर्व से जिम्मेदारी दी गई है  बच्चों की सुरक्षा को लेकर  , पंचायत वार्ड के बच्चे के साथ कोई घटना न हो इसकी जिम्मेदारी दी गई है , अपने कार्यों के साथ-साथ मानव तस्करी , बाल श्रम  , बाल विवाह , बाल यौनशोषण पर विशेष जोर देते हुए बच्चों के सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिया एवं उपस्थित लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाया  गया ।
कुल 21 पंचायत में मुखिया  ,उप मुखिया  ,के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है जैसे 1.धर्मगंज ,2.पिपरा विजवारा ,3.बलुआ कलियागंज ,4.दिघली ,5.कनखुदिया , 6.चौरी ,7.बरबटटा, 8.मियां पुर ,9.कुजरी , 10.मजलिसपुर , 11.सोहन्दर, 12.नकटाखूर्द ,13.ब्रहकुम्वा,14. रामनगर , 15.पकड़ी ,16.डेहटी उत्तर ,17.डेहटी दक्षिण ,18.चहटपुर ,19.भीखा ,20.पेचैली एवं .21सुखसैना     प्रखंड पलासी जिला अररिया मैं बैठक किया गया ।

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief