अररिया (बिहार) ◆अररिया, दिनांक 20 सितम्बर 2025
अररिया की टीम ने Para Sports Championship 2025 में दिखाया दम, मो० मूर्तसलीम प्रथम और रोहन कुमार तृतीय स्थान परसमाज कल्याण विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में Para Sports Championship 2025 का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम, पूर्णिया में किया गया। इस राज्य स्तरीय आयोजन में अररिया जिले की टीम ने जिला प्रबंधक नवीन कुमार नवीन के नेतृत्व में प्रतिभाग किया। अररिया से कुल 5 दिव्यांगजन प्रतिभागी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शामिल हुए। इनमें विशेष उपलब्धि 800 मीटर रेस में देखने को मिली, जहाँ अररिया के दृष्टिबाधित मो० मूर्तसलीम ने प्रथम स्थान तथा रोहन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम उपरांत जिला प्रबंधक श्री नवीन कुमार नवीन ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक श्री सूरज कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रतिभागियों को सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने और निरंतर प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें अर्पण किया।
इस अवसर पर बुनियाद केंद्र से केस प्रबंधक करुण कुमार ने प्रतिभागियों के पंजीकरण सहित सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की। वहीं फिजियो तरन्नुम निगार एवं सुरक्षा प्रहरी राजा कुमार ने भी कार्यक्रम के सफल संचालन में सक्रिय सहयोग दिया।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार