जीविका फारबिसगंज अंतर्गत तुलसी जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड (तुलसी सीएलएफ) की ओर से 4 सितंबर 2025 को वार्षिक आम सभा का आयोजन दुर्गा मंदिर प्रांगण मै

अररिया (बिहार) ◆अररिया, दिनांक 04 सितम्बर 2025
जीविका फारबिसगंज अंतर्गत तुलसी जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड (तुलसी सीएलएफ) की ओर से 4 सितंबर 2025 को वार्षिक आम सभा का आयोजन दुर्गा मंदिर प्रांगण हरिपुर में किया गया।इस बैठक की शुरूआत प्रखंड परियोजना प्रबंधक आशीष रंजन, ब्लॉक मेंटर वीरेन्द्र कुमार दास, प्रबधक संचार नारायण कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक जितेन्द्र महतो, अम्बरीश कुमार, सीएलएफ लीडर्स ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर इसका उद्घाटन किया। इस बैठक में सीएलएफ की अध्यक्ष अरूणा देवी ने साल 2024-25 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। साथ ही अग्रिम कार्ययोजना वित्तीय वर्ष 2025-26 भी प्रस्तुत की। आम सभा में बताया गया कि इस साल तुलसी सीएलएफ ने 5 लाख 23 हजार का मुनाफा कमाया। इस दौरान अध्यक्ष ने बताया कि सीएलएफ की ओर से एससी-एसटी स्कूल, अनुमंडल अस्पताल में दीदी की रसोई का संचालन किया जा रहा है। जिससे करीब 70 दीदियां जुड़ी हुई हैं। जिनके रोजगार का जिम्मा तुलसी सीएलएफ ने संभाल रखा है।
भविष्य में और भी कई नवाचार किए जाने की योजना है। जिससे जीविका दीदियों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने इस आम सभा में अगले वित्तीय वर्ष में किए जाने वाली कार्य योजनाओं के बारे में भी बताया।बता दें कि तुलसी जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का गठन 14 दिंसंबर 2017 को हुआ। जिसके बाद इसे सुचारू ढंग से चलाने के लिए जीविका दीदियों का प्रयास सराहनीय रहा। यही वजह है कि यह सीएलएफ आज एक मॉडल सीएलएफ के रूप में विकसित हो चुका है। ज्ञातव्य हो कि इस सीएलएफ का निबंधन भी 22 दिसंबर 2021 को किया जा चुका है। जिसके बाद इसका दायरा काफी बढ़ चुका है। आज के दिन इससे कुल 8900 जीविका दीदियां जुड़ चुकी हैं। इनमें से अधिकतर दीदियां किसी-न-किसी व्यवसाय से जुड़ी हैं।आज के इस वार्षिक आम सभा को सफल बनाने में अध्यक्ष अरूणा देवी, सचिव रेणु देवी, कोषाध्यक्ष चन्द्रिका देवी, मास्टर बुक कीपर सुनीता, क्लस्टर फैसिलिटेटर रानी देवी और शिल्पी कुमारी, सीएलएफ एंकर पर्सन कृष्ण कुमार कौशल, सामुदायिक समन्वयक बंदना कुमारी, घनश्याम जसवाल, क्षेत्रिय समन्वयक जितेन्द्र महतो, जेआरपी छोटू मंडल, विनोद साह, जयप्रकाश मेहता, रॉबिन कुमार समेत सीएनआरपी, एमआरपी, वीआरपी एवं सीएम का भी बड़ा योगदान रहा।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief