आवास सहायक को उप विकास आयुक्त ने किया बर्खास्त अररिया में PM आवास योजना में लापरवाही

अररिया (बिहार) ◆अररिया में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के आवास सहायक कुमार गौरव को उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। कुमार गौरव पर योजना में लापरवाही और कार्यालय में दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप हैं।रानीगंज प्रखंड के खरहट और नंदनपुर पंचायत में खराब प्रदर्शन के लिए उनके खिलाफ कारण पृच्छा जारी की गई थी।उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। वित्तीय साल 2024-25 और 2025-26 के लक्ष्यों को पूरा करने में भी विफल रहे 485 लाभुकों को प्रथम किस्त मिलने के बाद केवल 226 को दूसरी किस्त दी गई। 6 लाभुकों की स्वीकृति अभी भी लंबित है। 22 सितंबर को DRDA कार्यालय में निर्वाचन
कार्य के दौरान उन्होंने हंगामा किया। कुमार गौरव ने प्रोग्रामर
रमेश कुमार सिंह और लेखापाल राज कुमार मंडल के साथ
अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने कार्यालय में तोड़फोड़ की और
कर्मचारियों से मारपीट की। उनके नशे में होने का संदेह था।निदेशक NEP के शांत कराने के प्रयास विफल रहने पर
पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। निदेशक ने नगर थाना में
प्राथमिकी दर्ज कराई है। विभागीय आदेश के तहत उनकी
सेवा समाप्त कर दी गई है। वे 30 दिनों के भीतर अपीलीय
प्राधिकार में अपील कर सकते हैं।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार