अररिया (बिहार) ◆अररिया में एक सोशल मीडिया पत्रकार के साथ लूटपाट और मारपीट की घटना सामने आई है। घटना गुरुवार रात करीब 8 बजे के बाद एनएच 27 पर करियात पुलिस कैंप से एक किलोमीटर पहले की है।पत्रकार मुनव्वर ओवैसी के एक कार्यक्रम की कवरेज करने के बाद अररिया-पुर्णिया मार्ग से लौट रहे थे। इसी दौरान तीन बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया।बदमाशों ने हथियार दिखाकर धमकाया और हेलमेट से हमला किया। इस हमले में मुनव्वर के 3 दांत टूट गए। बदमाश उनका मोबाइल और पर्स लूटकर फरार हो गए।पीड़ित पत्रकार ने बताया कि तीनों बदमाश एक ही बाइक पर सवार थे। पीछे बैठे व्यक्ति के पास बंदूक थी और बीच में बैठे व्यक्ति ने मास्क पहन रखा था। घटना की सूचना मिलते ही करियात पुलिस कैंप और महल गांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है।
स्थानीय पत्रकार संगठनों ने घटना की निंदा की है। उन्होंने
पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और पत्रकारों
की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। वहीं महल गांव
थानाध्यक्ष ने कहा कि, मामला दर्ज आगे की कार्रवाई की जा
रही है।