किशनगंज (बिहार) ◆रविवार को मां दुर्गा का पट खुल जाएगा। श्रद्धालुओं की भीड़ भी मां के दर्शन के लिए पूजा पंडालों की रुख करेगी।इसको लेकर जिला प्रशासन भी खास नजर रख रही है। विधि व्यवस्था के साथ साथ शहर की ट्रैफिक नियंत्रण भी प्रशासन के लिए चुनौती होगी। हालांकि विधि व्यवस्था संधारण के लिए डीएम विशाल राज ने पूरे जिले में 300 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों को तैनात कर दिया है। इसके साथ साथ सभी संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए वहांअतिरिक्त सुरक्षा बहाल करने का निर्देश दिया गया है। जिन अधिकारियों व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है, उनकाअवकाश रोक दिया गया है।जिनकी अवकाश पूर्व से स्वीकृत है, उसे भी रद्द कर दिया गया है।डीएम ने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को स्पष्ट आदेश दिया है की किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए। छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना भी वरीय अधिकारियों को तुरंत देने का निर्देश दिया गया है, प्रखंड व अंचल अधिकारियों के साथ थानाध्यक्षों को क्षेत्र में पैनी नजर रखने का निर्देश है।
डीएम ने साफ कहा है कि मूर्ति विसर्जन जुलूस तय रुट और लाइसेंस में दिए गए समय पर ही निकलेगा। जुलूस में ऐसी
प्रतिदिन नारों से गुरेज करने को कहा गया है। शहर में अमूनन
जाम की समस्या रहती है। पूजा पर्व में भीड़ बढ़ना स्वभाविक
है। ऐसी परिस्थिति में ट्रैफिक नियंत्रण प्रशासन के लिए एक
चुनौती होगी। हालांकि शुक्रवार को एसपी सागर कुमार स्वयं
ट्रैफिक पुलिस के साथ सड़क पर उतरकर ट्रैफिक प्लान दुरुस्त
करने की पहल किया है। ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि बड़े
वाहन को शहर के बाहर बाहर ही गुजरने का प्लान तैयार कर
लिया गया है। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए शहर में 18 ड्राप गेट
बनाए जाएंगे। रविवार से ई रिक्शा और ऑटो का भी शहर में
प्रवेश वर्जित हो जाएगा। बीच बीच मे पार्किंग जोन भी चिन्हित
किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी पहलुओं पर नजर रख रही है।ताकि लोग निर्बाध घूम कर पूजा पाठ कर सके। विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिले में तीन सौ जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात किए गए हैं। किशनगांज प्रखंड में 64, कोचाधामन प्रखण्ड में 35, बहादुरगंज प्रखण्ड में 34, दिघलबैंक प्रखण्ड में 27, ठाकुरगज प्रखण्ड में 63, पोठिया प्रखण्ड में 46 एवं टेढागाछ प्रखण्ड में 33 जगहों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं। इसके अलावे रिजर्व बल भी रखा गया है।रविवार से ई-रिक्शा व ऑटो का शहर में प्रवेश बंद