पलासी, अररिया,सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण

अररिया (बिहार) ◆प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मंजुला कुमारी व्यास के लगातार औचक निरीक्षण से सेविकाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है। सीडीपीओ ने गुरुवार को विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का
निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कई आवश्यक दिशा
निर्देश दिए। इस क्रम में सीडीपीओ ने मजलिसपुर पंचायत
के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 141, 239, 145, 240, 146,
147 तथा पकरी पंचायत के केंद्र संख्या 122 पर पहुंचकर
उपस्थिति पंजी, स्कूल पूर्व उपस्थिति पंजी, सहित अन्य पंजी
को केंद्र पर अद्यतन कर रखने का निर्देश दिया। इस क्रम में
उन्होंने सेविकाओं को पोषण ट्रैकर पर आंगनबाड़ी से संबंधित
सभी गतिविधियों को पूरा करने का निर्देश दिए। साथ ही साथ
उन्होंने सभी सेविकाओं को एफआरएस के माध्यम से ही
टीएचआर वितरण करने का निर्देश दिए।

रिपोर्टिंग
अखिलेश विशवास, अररिया, बिहार