हुड़दंगियों को देखते हीं कमिटी द्वारा होगी कार्रवाई

अररिया (बिहार) ◆पलासी थाना क्षेत्र के किसान चौक में माता स्थान के कमिटी द्वारा आगामी दुर्गा पूजा को लेकर किसन लाल थनदार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बताते चलें कि इस मंदिर की नीव दिलीप बिश्वास की अगुवाई में 2010 के नवमी पूजा के दिन हीं डाला गया था परन्तु मंदिर निर्माण में समय लगने के कारण 2012 में पहली पूजा एवं मेला का आयोजन किया गया। भक्तों की मानें तो यहां जो भी भक्त मन्नतें लेकर आते हैं अवश्य पूरी होती है।इस उपलक्ष्य पर भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था। बैठक में मन्दिर एवं मुख्य द्वार में बने गेट तथा गेट में स्थापित प्रतिमा में रंग रोगन करने कि निर्णय लिया गया। अशोक बिश्वास ने बताया कि रंग रोगन का कार्य शुरू किया गया है एवं प्रतिमा में रंग के लिए नामचीन कलाकारों को बुलाया गया है।अध्यक्ष ने कमिटी के सदस्यों को जल्द से कार्य कराने का आदेश दिया।आने वाले दुर्गा पूजा मेला में साफ सफाई एवं पर्याप्त लाईट की व्यवस्था करने का निर्णय लिया। इस बाबत अशोक बिश्वास, परमानन्द मंडल एवं संजय साह को 51 स्वयं सेवक का गठन करने का जिम्मेवारी सौपी गयी। मौके पर जुगुत लाल,शनिचर यादव,जागेश्वर यादव,बिजेश्वर यादव, प्रकाश साह, मुसब्बीर, महफुज, पंचानंद यादव,,करन कुमार ,अभिषेक साह, मुन्ना ,अजय, पप्पू, संजय , नवीन ,कुन्दन गुड्डू, राहुल, रामचंद्र,चंदन के साथ साथ सेंकड़ों सदस्यों ने भाग लिया।

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief