अररिया (बिहार) ◆फारबिसगंज प्रखंड के हरिपुर पंचायत
स्थित वृद्ध कल्याण केंद्र में पर्यावरण संरक्षण और हरित क्रांति
को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नारियल के पौधे का वितरण किया
के अध्यक्ष गया। कार्यक्रम का नेतृत्व आदर्श कृषक हित समूह
दिलीप कुमार मेहता ने किया। इस मौके पर केंद्र के सचिव
सदानंद मेहता और अध्यक्ष भुनेश्वरी साह ने कहा कि वृक्ष
जीवन का आधार है, बिना वृक्षों के स्वच्छ वायु और स्वास्थ्य
जीवन की कल्पना संभव नहीं है। आज जलवायु परिवर्तन,
बढ़ते प्रदूषण और घटते भू-जल स्तर को देखते हुए वृक्षारोपण
हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बन गई है। कार्यक्रम में उपस्थित
वृद्धजन इस पहल से काफी उत्साहित दिखे। मौके पर
अखिलेश्वर यादव, भूटन दास, गुजरी देवी, किशन दास, दशरथ
राम सहित कई लोगों को नारियल का पौधा प्रदान किया गया।
सभी ने पौधे को रोपने और उसकी देखभाल करने का संकल्प
लिया। वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने बच्चों का
पालन-पोषण करते हैं, उसी तरह एक पौधे की देखभाल करने
से आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर वातावरण और स्वच्छ
जीवन सुनिश्चित होगा।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार