JDU विधायक विजय सिंह बने जनता के 'समस्यासमाधान सेंटर': कटिहार में फरियाद सुनते हीकरते हैं अफसरों को कॉल

कटिहार (बिहार) ◆कटिहार के बरारी विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक विजय सिंह का अंदाज कुछ अलग है। जहां आमतौर पर लोगों की शिकायतें महीनों फाइलों में अटक जाती हैं, वहीं विजय सिंह हर मामले का ऑन द स्पॉट निपटारा करने के लिए जाने जाते हैं।विजय सिंह के आवासीय कार्यालय में रोजाना दो दर्जन से ज्यादा लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं। फरियाद सुनते ही विधायक सीधे संबंधित अधिकारी को कॉल करते हैं और मौके पर समाधान की पहल करते हैं। नतीजा यह होता है कि लोग संतुष्ट और राहत महसूस करते हुए लौटते हैं।विधायक विजय सिंह का कहना है- " लोगों ने हमें विधायक बनाया है ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। मेरा प्रयास रहता है कि किसी को परेशानी न हो और बिचौलियों के चक्कर में पड़कर लोग बेवजह पैसे खर्च न करें। थाना और अंचल स्तर के मामलों में अक्सर बिचौलिए हावी हो जाते हैं। इसलिए लोग सीधे मेरे पास आते हैं और मैं अफसर को कॉल कर तुरंत निपटारा कराने की कोशिश करता हूँ ।बरारी क्षेत्र के लोग कहते हैं कि विजय सिंह केवल नेता ही
नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने
वाले भरोसेमंद साथी बन चुके हैं। यही कारण है कि लोग हर
दिन बड़ी संख्या में अपनी-अपनी फरियाद लेकर उनके पास
पहुंचते हैं।

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief