अररिया (बिहार) ◆अररिया में एक पति को शराब पीने से मना करने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी सिकटी थाना क्षेत्र के रानी कट्टा गांव में 10 सितंबर को यह घटना हुई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि,आरोपी कपिलदेव सदा और उनकी पत्नी कुमा देवी के बीच शराब पीने को लेकर अक्सर विवाद होता था। घटना वाले दिन भी दोनों में इसी बात पर झगड़ा हुआ। कपिलदेव ने गुस्से में आकर माप-तौल के बटखरे से पत्नी के सिर पर वार किया।इस हमले में कुमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद फरार कपिलदेव को पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सिकटी थाने में कांड संख्या 166/25 दर्ज की गई है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष रौशन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक उज्जवल कुमार सिंह, गृहरक्षक शंकर राठौर और सुनील कुमार शामिल थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।
रिपोर्टिंग
अखिलेश विशवास, अररिया, बिहार