नवोदय विद्यालय में रैगिंग पर स्कूल प्रशासन मौन अभिभावकों में डर

अररिया (बिहार) ◆जवाहर नवोदय विद्यालय में दो वर्षों के अंदर अनुशासनहीनता के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे मामलों में कई छात्र निलंबित भी किए जा चुके हैं। इसके बावजूद विद्यालय परिसर और हॉस्टल में रैगिंग का खेल थम नहीं रही है। सीनियरों द्वारा जूनियर छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार और अमर्यादित घटनाएं जारी है। उधर, मामले में विद्यालय प्रशासन मौन धारण किए हुए है। अब अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन पर अविश्वास जिला पदाधिकारी से मामले की लिखित शिकायत जताते हुए की है। इसकी एक प्रति केंद्रीय शिक्षा मंत्री को भी भेजी गई है।दरअसल, रैगिंग से परेशान जूनियर छात्रों के अभिभावकों ने नवोदय विद्यालय समिति के चेयरमैन सह शिक्षा मंत्री, आयुक्त,उपायुक्त, सहायक आयुक्त, संयुक्त आयुक्त को आवेदन देकर उचित कारवाई की मांग की है। डीएम और सांसद को भी अभिभावकों ने शिकायत भेजी है। अभिभावकों का आरोप है कि विद्यालय में सीनियर छात्र जूनियर के साथ रात में दस बजे के बाद दूसरे हाउस में बुलाकर मारपीट करते है। बीते13 तारीख को यही हुआ, जिसकी चर्चा 14 तारीख के पेरेंट मीटिंग में की गई और कारवाई का प्रस्ताव स्वीकार किया गया। किन्तु कारवाई तो दूर की बात, 21 सितंबर की रात अरावली सीनियर हाउस के 11वीं के छात्र सभी हाउस के सात और आठ के छात्रों को मुर्गा बनाया, कुछ बच्चों के साथ मारपीट की गई। अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है। डीएम से शिकायत करने वाले अभिभावकों में सुशील कुमार सुमन, रविन्द्र साह, जावेद नेहाल, तनवीर आदि शामिल हैं। पिछले साल नवंबर में रात में कई छात्र दीवार फांदकर आरएस रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के ऊपर सेल्फी लेते पकड़े गए थे। इस दौरान एक छात्र करंट से झुलस गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में जांच टीम आई थी। हालांकि स्थानीय स्तर पर जांच में दोषी पाए गए छात्रों को निलंबित भी किया गया था। अभिभावकों ने बताया कि फिर से सीनियर द्वारा मारपीट की जा रही है। आवेदन में लिखा है कि बच्चे गलती नहीं कर रहे हैं, अपराध कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि हाउस मास्टर का हाउस में नहीं रहना, इन सब का बड़ा कारण है। वे सभी अपने क्वार्टर में रहते हैं। बच्चे इसका फायदा उठाते हैं। पिछले पेरेंट मीटिंग में इस पर भी प्रस्ताव लिया गया है। कमिश्नर को दिए गए आवेदन बहुत दिन से रह रहे शिक्षको, अरावली के हाउस मास्टर और प्राचार्य का अविलंब ट्रांसफर और विभागीय कारवाई करने की मांग की गई है। मामले में प्राचार्य सुशांत झा ने बताया कि शिकायत मिली है। विद्यालय प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। बताया कि दोनों पक्षों की बात सुनी गई है। सीनियर छात्रों के उनके अभिभावकों से भी लिखित लिया
गया है और एफिडेविट भी लिया गया है। प्राचार्य ने बताया
कि प्रबंधन के नियमों के अनुकूल जो छात्र नहीं रहेंगे, उन्हें
निलंबित कर दिया जाएगा। इस संबंध में ऊपर भी पत्राचार
जारी है। दिशा निर्देश मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार