अररिया (बिहार) ◆दुर्गा पूजा के मद्देनजर अररिया शहर को अतिक्रमण और जाम से मुक्त कराने के लिए नगर परिषद ने एक विशेष अभियान चलाया। थाना चौक से हटिया रोड तक चलाए गए इस अभियान में सड़क किनारे और नालों पर अवैध रूप से दुकानें लगाने वाले फुटकर दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान कई दुकानदारों का सामान जब्त किया गया और उनसे जुर्माना भी वसूला गया, जिससे स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया।नगर परिषद के प्रबंधक अवध किशोर ने जानकारी दी कि यह अभियान नगर कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर शुरू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान शहर में स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना है। उन्होंने बताया कि थाना चौक से चांदनी चौक और चांदनी चौक से हटिया रोड तक सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य तेजी से जारी है।स्थानीय लोगों ने इस अभियान का स्वागत किया है। उनका कहना है कि अतिक्रमण के कारण सड़कों पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे त्योहार के समय भीड़-भाड़ और असुविधा बढ़ जाती थी। वहीं, कुछ दुकानदारों ने इस कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उनकी आजीविका। प्रभावित हो रही है।नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि अवैध अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर को साफ-सुथरा रखने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। नगर परिषद ने नागरिकों से अपील की है कि वे सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। यह अभियान शहर की सुंदरता और सुगम यातायात के लिए महत्वपूर्ण है।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार