पूर्णिया (बिहार) ◆सदर विधायक विजय खेमका ने शहर अंतर्गत विधायक निधि से लगभग 74 लाख की राशि से बनने वाली कई पीसीसी सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास और उद्घाटन किया। जिसमें जीरोमाइल दमका राजभर टोला, गुलाबबाग,पोलोग्राउंड, सिंघिया, नेपालीपट्टी, एनामहल रूई गोला और खुश्कीबाग मिलानपाड़ा, नागेश्वरबा ग में 6 स्थानों पर पक्की सड़कों का निर्माण कार्य होगा। मिलनपाड़ा और नागेश्वरबाग में शिलान्यास स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा मिलान पाड़ा कालीमंदिर के पास एक बड़ा तालाब सहित आधुनिक पार्क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। साथ ही नागेश्वरबाग में सुविधायुक्त सामुदायिक भवन बनेगा।विधायक ने कहा कि एनडीए सरकार में गांव और शहर की हर गली तक सड़कें पहुंच रही हैं। उन्होंने बताया उनकी अनुशंसा पर पूर्णिया शहर में बुडको द्वारा 30 सड़क का निर्माण कार्य जारी है तथा शेष 29 सड़कें पर निर्माण शुरू होगा। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार में राशन, शिक्षा, स्वास्थ्य व बिजली जैसी मूलभूत सुविधा का लाभ हर घर तक पहुंच रहा है। उन्होंने महागठबंधन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस व राजद के दो राजकुमार बिहार को फिर से लूटने और जंगलराज वापस लाने में लगे हैं। दोनों बांग्लादेशी घुसपैठियों की वकालत कर रहे है। विधायक ने कहा भ्रष्टाचारी ओर जंगल राज के राजकुमार जितना जोर लगा ले पर एनडीए की सरकार घुसपैठियों को देश से बाहर करने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने विश्वास जताया कि पूर्णिया की जनता पूर्णिया में फिर
से कमल खिलाएगी और बिहार में एनडीए की सरकार फिर
से प्रचंड बहुमत से बनेगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय
नागरिक व कार्यकर्ता उपस्थित थे।