पूर्णिया, ईमानदारी की मिसाल टोटो चालक ने लौटाया कीमती सामान से भरा बैग

पूर्णिया (बिहार) ◆शहर के एक टोटो चालक ने रविवार को ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए यात्री का छूटा हुआ बैग पूर्णिया जंक्शन स्थित जीआरपी थाना को सौंप दिया। बैग में दो लाख से अधिक मूल्य का सामान था। जीआरपी पुलिस ने बैग में मिले आधार कार्ड व अन्य कागजात से यात्री का मोबाइल नंबर पता किया और फोन कर उसे थाना बुलाया।
इसके बाद कीमती सामान से भरा बैग उसके मालिक को सौंप
दिया गया। थानाध्यक्ष ललन कुमार जायसवाल ने टोटो चालक
पप्पू महतो को माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं जिला
ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष मो. जहांगीर और महासचिव
शिव शंकर सिंह ने भी उनकी ईमानदारी की सराहना की।
पप्पू महतो ने बताया कि पूर्णिया जंक्शन से एक यात्री टोटो
पर बैठकर बस स्टैंड उतरा। जल्दबाजी में वह अपना बैग
वहीं छोड़ गया । पप्पू ने यात्रियों को तलाशने की कोशिश की,
लेकिन सफलता न मिलने पर बैग लेकर सीधे जीआरपी थाना
पहुंचे और घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि
बैग में एक लैपटॉप, जरूरी कागजात और अन्य सामान था
जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए से अधिक थी। उन्होंने
कहा कि यदि किसी यात्री का सामान टोटो या ऑटो में छूट
जाए तो उसे तुरंत पुलिस को सौंपना चाहिए ।