राज्यकर्मी का दर्जा समेत अन्य मांगों के समर्थन मेंकार्यपालक सहायकों ने निकाला कैंडिल मार्च

अररिया (बिहार) ◆बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर जिला इकाई की तरफ से अपने आधारभूत मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन जारी है। शुक्रवार की देर शाम संघ की तरफ से शहर में कैंडिल मार्च निकाला गया। इससे पहले धरना प्रदर्शन किया गया और आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार।मंडल, स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह को अनुरोध पत्र भी सौंपा गया। कैंडल मार्च धरना स्थल से निकलकर एसडीओ आवास होते हुए चांदनी चौक पर जाकर समाप्त हुआ। इस कैंडल मार्च की अगुवाई संघ के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ठाकुर ने की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में जिले के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों द्वारा जिला मुख्यालय में आज कैंडल मार्च निकाला गया है, ताकि सरकार का ध्यान उनकी ओर आकृष्ट हो सके। साथ ही उनकी जायज मांगे सरकार तक
पहुंच सके। उन्होंने बताया कि उनके आधारभूत मांगो में बिहार
सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में संविदा दैनिक भोगी पर
कार्यरत कर्मियों को दी गई राज्य कर्मी की दर्जा एवं वेतनमान
के तर्ज पर कार्यपालक सहायकों के सेवा संवर्ग का गठन कर
स्थायीकरण करते हुए राज्य कर्मी का दर्जा एवं वेतनमान दिया
जाय। मानदेय, वेतन की संरचना सातवें वेतन के अनुशंसा के अनुरूप किया जाय। सभी कार्यरत कार्यपालक सहायकों को
चिकित्सीय लाभ से आच्छादित करने का पत्र जारी किया
जाय। सेवा के दौरान मृत्यु होने पर उनके निकटतम आश्रित
को नौकरी दी जाय, ताकि परिवार का जीवन-यापन हो सके
आदि शामिल हैं। मौके पर मीडिया प्रभारी भूषण कुमार, जिला
अध्यक्ष मनीष ठाकुर, सचिव मनीष कुमार कश्यप, आलोक
कुमार झा, अमरेंद्र कुसुम, दीपक दुबे, दीपा मजूमदार, विक्रम
कुमार, सोनिका कुमारी, ताबीर आलम, सुमित सिंह, अमित
सिंह, गोविंदा दास, नीरज कुमार, आदित्य झा, अनुज कुमार,
नितेश कुमार, परवेज असलम, मुकेश कुमार, अजीत, निधि,
दिलशाद के साथ दर्जनों कार्यपालक सहायक उपस्थित थे।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief